भारत के मेराज अहमद खान ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में आई.एस.एस.एफ. निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विश्व कप के स्कीट इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष निशानेबाज है मेराज
मेराज विश्व कप के स्कीट इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष निशानेबाज है। मेराज ने फाइनल में 40 में से 37 सटीक निशाने लगाकर स्वर्ण पदक जीता।
भारत शीर्ष पर
पदक तालिका में भारत पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर है।मिराज ने 2016 में रियो डी जेनेरियो में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । 40 शॉट फाइनल इवेंट में 36 वर्षीय मिराज ने कोरिया के मिंसू किम (36) और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन (26) को हराकर 37 का स्कोर बनाया। कोरियाई खिलाड़ी को सिल्वर और ब्रिटिश खिलाड़ी को ब्रांज से संतुष्ट होना पड़ा। दो बार ओलंपिक गेम्स का हिस्सा रहे मिराज खान चांगवोन गए भारतीय दल के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं।