मिस यूनिवर्स 2025: मेक्सिको की फातिमा बॉश के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2025 का ताज, भारत की मनिका विश्वकर्मा को मिला यह स्थान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। थाईलैंड में मिस यूनिवर्स 2025 का भव्य फिनाले हो गया है।

मिस यूनिवर्स 2025 का भव्य फिनाले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही मेक्सिको की फातिमा बॉश के सिर मिस यूनिवर्स 2025 का ताज सजा। मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल नाइट में बॉश ने निर्णायक क्षणों में अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और विवेक का शानदार प्रदर्शन किया। थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह मिस यूनिवर्स में फर्स्ट रनर-अप बनीं। सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा। मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की सुंदरियां शामिल हुई थीं।

टॉप-30 में बनाई जगह

राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता था। हालांकि, टॉप-30 में अपनी जगह बनाने के बाद भी उन्होंने टॉप-12 में जगह नहीं बनाई। हालांकि भारत के लिए मनिका का ऊपर तक पहुंचना और टॉप-30 तक जाना एक बड़ी उपलब्धि रही।