सुबह की ताज़ा खबरें(10 फ़रवरी)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा वंशवादी पार्टियां।

◆ उत्तर प्रदेश में आज होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए व्‍यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

◆ गुजरात में अहमदाबाद में एक विशेष अदालत कल वर्ष 2008 के अहमदाबाद सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 49 अभियुक्तों को सजा सुनाएगी।
विशेष न्यायाधीश ए.आर. पटेल ने कल इस मामले में 49 लोगों को दोषी पाया और 28 आरोपियों को बरी कर दिया।

◆राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 से 14 फरवरी, 2022 तक महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेंगे।

◆ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र कुमार ने कहा – केंद्र आईएएस अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से संबंधित आईएएस (संवर्ग) नियम, 1954 के नियम 6(1) में संशोधन के प्रस्ताव पर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त टिप्पणियों का अध्ययन कर रहा है।

◆ बाग़पत में एक कारोबारी ने लाइव वीडियो में ज़हर खा कर जान देने की कोशिश की, पत्नी की मौत।

◆ हिमाचल प्रदेश में खुला तिब्बत संग्रहालय, दिखाया जाएगा तिब्बत का संघर्ष।

◆ कर्नाटक: बेंगलुरू में स्कूल-कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर लगी रोक।

◆ यूएन विशेषज्ञों के मुताबिक तालिबान के साथ अलकायदा के पुराने संबंध अफगानिस्तान को आतंकियों के गढ़ में बदल सकते हैं. उनका कहना है कि हाल के वर्षों में अफगानिस्तान में आतंकवादियों को उतनी आजादी नहीं मिली, जितनी अब मिलती है।

◆ जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड के नेताओं ने कहा कि वे यूरोप में युद्ध को रोकने के लक्ष्य में एकजुट हैं। यूक्रेन संकट को हल करने की कोशिशों के बीच बर्लिन में नेताओं ने विचार विमर्श किया।

◆ BCCI ने भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्यों को दूसरे वनडे के मौके पर किया सम्मानित।

◆ सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा की डेट घोषित, जल्द जारी होगा एग्जाम टाइम-टेबल, टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी।