सुबह की ताज़ा खबरें (13 अप्रैल)

Ten

◆भारत और अमरीका ने चौथी टू प्‍लस टू मंत्रिस्‍तरीय वार्ता में क्षेत्रीय स्थिरता और कानून के शासन को बढ़ावा देने के संकल्प को दोहराया।

◆उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत।

◆ वाणिज्य और उद्योग मंत्री
पीयूष गोयल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमारात के साथ नए आर्थिक सहयोग तथा व्यापार समझौते से हथकरघा, जूता और कपड़ा उदयोग के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।

◆ भारतीय नौसेना का पी-8 समुद्री गश्ती जहाज और टोही विमान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में है। विमान और उसका चालक दल वहां माल को उतारने और लादने की संचालन प्रक्रिया को अंजाम देगा।

◆ भारत ने बौद्धिक संपदा नवाचार में एक और उपलब्धि हासिल की है। भारतीय पेटेंट कार्यालय में पिछले 11 वर्षों में पहली बार घरेलू पेटेंट फाइलिंग की संख्या अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग की संख्या से अधिक हो गई है।

◆ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सचेत किया कि यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया में खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से विकासशील देशों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

◆पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया है तो वहीं भारत ने उन्हें आतंकवाद पर लगाम लगाने की नसीहत दी ।

◆ न्यूयॉर्क के सबवे स्टेशन में गोलीबारी में अबतक 16 लोग घायल।

◆ पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड।

◆ पुणे में स्थित बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर में सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, इन्फैंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल, अल्ट्रा लॉन्ग रेंज ऑब्जर्वेशन सिस्टम के पहले सेट को शामिल किया।

◆ रामनवमी के दिन कथित तौर पर मांसाहारी खाने पर हुई हिंसा को लेकर JNUSU ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

◆ खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई) मार्च 2022 में 6.95% तक पहुंच गई: भारत सरकार।