सुबह की ताज़ा खबरें (18 फ़रवरी)

◆ कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण आयोग ने क्लास में हिजाब समेत अन्य चीज़ें पहनने पर रोक लगाई ।

◆ बिहार में दरभंगा राजपरिवार से जुड़े संपत्ति विवाद में अपराधियों ने चार को ज़िंदा जलाया, तीन की मौत।

◆ अमेरिकी अधिकारी ने बताया, रूस अभी भी सीमा पर भेज रहा है सैन्य टुकड़ियां।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को मजबूती प्रदान करने के लिए कल वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

◆ सरकार ने नीट- एमडीएस 2022 की परीक्षा की तिथि छह से आठ सप्‍ताह तक बढाई।

◆ प्रधानमंत्री मोदी कल महाराष्‍ट्र में दो अतिरिक्‍त रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को मजबूती प्रदान करने के लिए कल वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धताएं पूरी करने को कहा।

◆केंद्र ने कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रतिबंधों की समीक्षा और संशोधन करने के निर्देश दिए।

◆ आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है।

◆ ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि वियतनाम की कम्युनिस्ट सरकार नियमित रूप से नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। संस्था ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों की आवाजाही बाधित करने से लेकर नजरबंदी जैसे हथकंडे अपना रही है।

◆ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर रात एक हल्दी रस्म के दौरान एक कुएं में डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं