सुबह की ताज़ा खबरें (2 मार्च)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूक्रेन मुद्दे पर नई दिल्‍ली में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की।

◆ यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की।

◆ भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कल सुबह 4 बजे रोमानिया के लिए रवाना होगा। विमान दिल्ली के पास हिंडन में अपने होम बेस से उड़ान भरेगा: भारतीय वायुसेना अधिकारी

◆ ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर नौवीं उडान बुखारेस्‍ट से नई दिल्‍ली पहुंची।

◆ केन्‍द्र सरकार ने 17 क्षेत्रों और 7 विशेष श्रेणियों में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए ।

◆ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार समाप्त, मतदान तीन मार्च को।

◆ यूक्रेन के कीव में गोलीबारी में एक भारतीय विद्यार्थी की मौत, विदेश मंत्रालय ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।

◆ आईआईटी कानपुर की तरफ से स्टडी आई है जिसमें ये बताया गया है कि चार महीने बाद भारत में कोरोना की नई लहर आएगी। यह बहुत खतरनाक भी हो सकती है।

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में आरोग्‍य वनम् का उद्घाटन किया। इसमें औषधीय जड़ी बूटियां और वनस्‍पतियां लगाई गई हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति की पत्‍नी सविता कोविंद भी उपस्थित थे। आरोग्‍य वनम् 6.6 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है।

◆ भारत ने जलवायु परिवर्तन संबंधी अंतर-सरकारी पैनल की छठी आकलन रिपोर्ट में कार्यकारी समूह-दो का योगदान जारी करने का स्वागत किया है। पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि रिपोर्ट में समानता और जलवायु न्याय के प्रति भारत का आह्वान मजबूत होता है।

◆ यूक्रेन की राजधानी कीव हाई अलर्ट पर है। हथियाबंद रूसी सैनिक शहर की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए शहर के बाहर चेकपॉइंट बनाए जा रहे हैं। जहां आम नागरिक हथियार थामे, सुरक्षा का जिम्मा संभाले रहे हैं।

◆ सौरभ चौधरी ने ISSF विश्व कप 2022 में जीता गोल्ड, ईशा को मिला सिल्वर।

◆ उज्जैन में टूटा अयोध्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 मिनट में 11 लाख 71 हजार 78 दीयों से जगमग हुई महाकाल की नगरी।