सुबह की ताज़ा खबरें (21 मार्च, विश्व कठपुतली दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन आज दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे।

◆एन. बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री होंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्‍कृतिक संबंधों को बढावा देने के लिए सार्थक वार्ता की।

◆भारत और जापान ने रक्षा और विकास योजनाओं पर छह समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए।

◆ विश्व प्रसन्नता सूचकांक में इक सौ छयालीस देशों की सूची में भारत एक सौ छतीसवें स्थान पर है।

◆ उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कल जाम की स्थिति बनी रही।

◆ प्राचीन कला को लोगों के बीच और अधिक लोकप्रीय बनाने के लिए विश्व कठपुतली दिवस (21 मार्च) के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी पुतुल उत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस उत्सव को देश के 5 बड़े शहरों में आयोजित किया जाएगा।

◆ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा नागालैंड की विधानसभा बनी।

◆ आईटीबीपी ने जीती राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप- 2022 ।

◆ विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक सांस फूलना और याद्दाश्त से जुड़ी समस्याएं लॉन्ग कोविड के प्रमुख लक्षणों में से हैं। लॉन्ग कोविड की इन समस्याओं से सिर्फ व्यस्क नहीं, बल्कि बच्चे भी जूझ रहे हैं।

◆ विशाखापट्टनम में आरके बीच पर ओलिव रिडले बेबी टर्टल के 1,000 से अधिक बच्चों को समुद्र में छोड़ा गया।