सुबह की ताज़ा खबरें (25 मार्च, इंटरनेशनल अनबोर्न बेबी डे)

◆ उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍य नाथ विधायक दल के नेता चुने गए। मुख्‍यमंत्री पद की शपथ आज लेंगे।

◆आईपीएल क्रिकेट का 15वां संस्‍करण शनिवार से शुरू होगा।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल से मुलाकात की।प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष कुंडल से मिलना उनके लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने लोगों से दिव्यांग कलाकार की पेंटिंग देखने का भी आग्रह किया।

◆ अन्तर्राष्ट्रीय अजन्मे बच्चों का दिवस (International Day of the Unborn Child) 25 मार्च  को प्रति वर्ष मनाया जाता है।

◆ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान ने राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार, लोगों के समग्र विकास और कल्याण के लिए केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये के विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की।

◆ सुप्रसिद्ध एयर शो यानी नागरिक उड्डयन आयोजन विंग्स इंडिया 2022 हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर शुरू हो चुका है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय और उद्योग परिसंघ फिक्की संयुक्त रूप से देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोहों के तहत इस द्विवार्षिक एयरशो का आयोजन किया।

◆ सरकार ने देश भर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक हजार खेलो इंडिया सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है। खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि सरकार इस लक्ष्‍य को 2024 तक पूरा करना चाहती है।

◆ रूस ने पश्चिमी देशों की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर पलटवार किया है और बहुत से देशों को 2022 के अंत तक 200 से ज्यादा चीजें निर्यात करने पर रोक लगा दी है। इस बैन से लगभग 48 देश प्रभावित होंगे।

◆ चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत पहुंचे। उनके आज एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलने की संभावना है।

◆ उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

◆ कोटद्वार से उत्तराखंड भाजपा विधायक रितु खंडूरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

◆ उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने का फैसला किया ।

◆ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा ,विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फ़ाइल्स को यूट्यूब पर रिलीज़ क्यों नहीं कर देते।

◆ रविंद्र जडेजा बने CSK के नए कप्तान ।