भारत मे कोविडरोधी टीकाकरण से छुआ 180 करोड़ से अधिक का आंकड़ा


देश में कोविड टीकाकरण 180 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। अब तक 180 करोड़ 13 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 20 लाख 31 हजार से अधिक टीके लगाए गए।

कल तीन हजार एक सौ 16 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इस दौरान पांच हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 98 दशमलव सात-एक प्रतिशत हो गई है।