सुबह की ताज़ा खबरें ( 5 जनवरी 2022)

  • भारतीय क्रिकेट को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा 69 वर्षीय) का मंगलवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे थे।
  • बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है ।
  • बढ़ते कोविड मामलों के चलते दिल्ली में वीकेण्ड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है । पूरी दिल्ली में ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से लगातार तीन दिन यानि सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा ।
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेंजबान टीम ने पहली पारी में मेहमान टीम पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली है ।
  • यूपी में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश पांडेय और अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

ए*क सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राहुल गांधी को एक्सिडेंटल हिंदू भी कह दिया । मुख्यमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जवाबी हमला बोला । इस दौरान सुरजेवाला ने उन्हें एक्सिडेंटल योगी बताया ।

  • फिरोजपुर में बुधवार पांच जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध किया गया
    मंगलवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और अन्य किसान जत्थेबंदी बारिश में अपने काफिले लेकर फिरोजपुर पहुंचे ।
  •  90 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबार जगत में मशहूर विक्रम कोठारी का मंगलवार को निधन हो गया ।
  • भारतीय तटरक्षक विभाग द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260, नाविक (घरेलू शाखा) के 35 एवं यांत्रिक के 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जेमी मिशेल ने पूरे 35 साल बाद एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होनें कहा है कि 1985 में श्रीलंका और भारत के U-19दौरें पर एक डॉक्टर ने इलाज के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया था।