सुबह की ताजा खबरें (1 अगस्त, राष्‍ट्रीय पर्वतारोहण दिवस)

विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह प्रताप 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एकसाथ करने का समर्थन देता है ।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात में कहा- भारत जब अपनी स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा तब वह एक शानदार और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होगा। अगले 25 वर्षों के अमृत काल को प्रत्‍येक देशवासी के लिए कर्तव्य काल कहा।

◆ भारत और वियतनाम की सेना का तीसरा संयुक्‍त अ‍भ्‍यास एक्‍स विनबैक्‍स-2022 कल से चंडीगढ के चंडी मंदिर में होगा। यह 20 अगस्‍त तक चलेगा। वियतनाम, भारत की एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी और हिन्‍द प्रशांत विजन में महत्‍वपूर्ण भागीदार है।

◆ उत्‍तराखंड में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बरसात से ज्‍यादातर हिस्‍सों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

◆ उत्‍तरप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक रैकेट से जुडे 18 लोगों को गिरफ्तार किया। विशेष कार्य बल ने कहा, उसकी समय पर की गई कार्रवाई के कारण इस परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ। ये गिरफ्तारियां वाराणसी, बरेली,प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर सहित कई जिलों में की गई।

◆ अफ्रीकी देश कांगो में शहीद हुए बीएसएफ के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर आज दिल्‍ली हवाई अड्डे पहुंच गये हैं। दोनों शहीद राजस्‍थान के बाडमेर से सांवला राम विश्‍नोई और सीकर से शिशुपाल सिंह हैं। दोनों का अंतिम संस्‍कार कल पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनके गांव में किया जायेगा।

◆ प्रवर्तन निदेशालय ने पात्र चॉल भूमि घोटाला मामले में शिव सेना सांसद संजय राउत के आवास पर छापे मारे।

◆ जम्मू-कश्मीर: पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी है।

◆ कॉमन वेल्थ गेम्स बपुरुष हॉकी ग्रुप-B में भारत ने घाना को 11-0 से हराया।

◆ कॉमन वेल्थ गेम्स :भारत ने एजबेस्टन में महिला T20I ग्रुप-स्टेज मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।

◆इंग्लैंड की महिला टीम बनी यूरोपियन फुटबॉल चैंपियन।
जर्मनी को 2-1 से हराया।