सुबह की ताजा खबरें, विघटनकारी पहचान विकार जागरूकता दिवस, (5 मार्च, रविवार,2023)

👉डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर, जिसे अक्सर मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर कहा जाता है, एक गंभीर मानसिक स्थिति है। डीआईडी ​​वाले व्यक्ति अपने विचारों, भावनाओं, यादों, गतिविधियों और पहचान की भावना के साथ सार्थक संबंध नहीं बना सकते हैं।

👉5 मार्च 1931 – गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस पर भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता मोहनदास के. गांधी और लॉर्ड इरविन के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। इसने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत में सविनय अवज्ञा (सत्याग्रह) की अवधि के अंत को चिह्नित किया जिसे गांधी और उनके अनुयायियों ने नमक मार्च के साथ शुरू किया था

👉 प्रधानमंत्री ने कहा- गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान से देश के बुनियादी ढांचे और मल्टी मॉडल माल परिवहन क्षेत्र में व्यापक बदलाव होगा ।

👉वित्त मंत्री ने कहा – जी-20 की बैठकों में भारत अल्पविकसित और विकासशील देशों की आवाज बनकर उभरा है।

👉सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नई दिल्ली में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, माउंट आबू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उददेश्‍य युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश का प्रसार करना है।

👉 जम्मू_कश्मीर के उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र रौन में 147 नव नियुक्‍त जवानों की पासिंग आउट परेड संपन्‍न हुई।  44 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद इन्‍हें आज सीमा सुरक्षा बल में शामिल किया गया।

👉 फिलीपीन्‍स में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर नेग्रोस ओरिएंटल प्रांत के गवर्नर रोएल डिगामो और पांच अन्‍य लोगों की हत्‍या कर दी। पुलिस ने बताया कि छह संदिग्‍ध व्‍यक्ति सशस्‍त्र बलों की वर्दी में रायफल लेकर आए और पम्‍पलोना में गवर्नर के आवास में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

👉 भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर तीन करोड़ छह लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया ।

👉अखिल भारतीय युवा कश्‍मीरी समाज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कश्‍मीर में कश्‍मीरी पंडितों की पुनर्वास नीति बनाने के लिए एक समिति गठित करने का अनुरोध किया

👉राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2023 के लिए पंजीकरण होगा शुरू ।

👉 स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) आज ।

👉ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। वे 8 से 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। 

👉केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो – सीबीआई के एक विशेष न्‍यायाधीश ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत छह मार्च तक बढ़ा दी। 

👉महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे मनोरोग उपचार अस्‍पताल के एक भू-खंड को रेलवे स्‍टेशन के निर्माण के लिए देने पर लगी रोक हटाने के बम्बई उच्‍च न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया ।

👉रूस के डैनिल मेदवेदेव दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उन्‍होंने सर्बिया के नोवाक योकोविच को 6-4, 6-4 से हराया। आज फाइनल में, तीसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव का मुकाबला अपने हमवतन और वर्तमान चैम्पियन आंद्रे रुबलेव से होगा।