सुबह की ताजा खबरें (07 नवंबर 2023, मंगलवार), शिशु संरक्षण दिवस, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹Bharat Atta: Modi Govt ने 27.50 रुपये प्रति किलो के रेट पर ‘भारत आटा’ बेचना शुरू किया, जानें कैसे खरीद सकेंगे

🔸 सऊदी अरब बसाएगा नई सिटी Marafy, मरुस्थल में होगी 7 मील लंबी नहर, भव्य गार्डन, जानें खासियत

🔸पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को किया फोन, इजरायल-हमास जंग पर हुई बात

🔹कोकिंग कोल का शीर्ष आयातक देश बना रहेगा भारत

🔸गाजा में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में IDF ने हमास के 450 ठिकाने उड़ाए, खतरनाक आतंकी जमाल मूसा ढेर

🔸कोरोनाकाल में कारोबार ठप होने के बाद एक 27 साल का सब्जीविक्रेता महाठग बन गया। उसने 6 महीने के अंदर ही 21 करोड़ रुपये कमा लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसने देश के 10 राज्यों के लोगों को चूना लगाया है।

  👉  उत्तराखंड की खबरें  

🔸 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, NSE पहुंच कर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया

🔸 ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में सोमवार को आग लग गई। इस दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

🔸 उत्तराखंड में अब घर बैठे मोबाइल एप से बिजली का बिल जमा करने और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने की सुविधा शुरू हो गई है। मोबाइल एप से बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को छूट भी दी जाएगी।

🔹 गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीते दिन पौड़ी पैठाणी के बनास गांव के रहने वाले अंकित कुमार ने दस किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।

🔸 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार उत्तराखंड को डिजिटल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है।

खेल जगत की खबरें

🔹 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया