सुबह की ताजा खबरें (08 अक्टूबर 2023, रविवार), भारतीय वायु सेना दिवस 

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹 ताइवान वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और ताइवान जलडमरूमध्य व हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए भारत और अन्य समान विचारधारा वाले साझेदारों के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्सुक

🔸 दिल्ली जेल विभाग ने कैदियों के छिपाकर रखे गए मोबाइल फोन और धातु की वस्तुओं का पता लगाने के लिए अमेरिका की एक कंपनी से 10 ‘डिटेक्टर’ (उपकरण) खरीदे 

🔹 अंतरिक्ष में छलांग लगाने को तैयार इसरो का मिशन गगनयान, अंतिम चरण में तैयारी

🔸 जल्द लागू होगा आठवां वेतन आयोग,

🔹 भारतीय नौसेना ने प्रमोशन के लिए नियमों में बदलाव किया है। अधिकारियों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को ‘360 डिग्री इवेल्यूएशन सिस्टम’ लागू किया।

🔸 शिखर धवन ने देवयानी जयपुरिया स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से डीपीएस जयपुर में अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी ‘दा वन स्पोर्ट्स’ लॉन्च की

🔹 PM Modi Support Israel: पीएम मोदी बोले- इजराइल के साथ खड़ा है भारत, आतंकी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

🔹 जागेश्वर धाम से शुरू होगी पीएम नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड दौरा, तैयारियां तेज

🔸 उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में 700 घरों पर चलेगा बुल्डोजर, आदेश जारी

🔹 देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023 का आयोजन होना है।

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन, मेडलों की संख्या में हो रहीं बढ़त