सुबह की ताजा खबरें (13 अक्टूबर 2023,शुक्रवार), अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹 फेस्टिव सीजन से पहले सोने और चांदी की कीमतों में तेजी

🔸 विदेश मंत्री जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, IB अलर्ट के बाद मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

🔹 Retail Inflation Data: त्योहारों से पहले आम लोगों को मिली महंगाई से बड़ी राहत, सितंबर में रिटेल इंफ्लेशन घटकर आई 5 फीसदी पर

🔸RBI का Paytm पेमेंट बैंक पर बड़ा एक्शन, ₹5.39 करोड़ का लगाया जुर्माना, KYC में की थी गड़बड़ी

🔹 अमेरिका ने साफ घोषणा कर दी है कि वह अपने दोस्त इजरायल की मदद के लिए हवाई सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा प्रदान करेगा, साथ ही हथियारों का जखीरा भी भेजेगा।

🔸 मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में कल्पना शुक्ला की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। 46 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने प्रथम रनर अप बनकर और प्रतिष्ठित बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

🔸मुकेश अंबानी को टक्कर देने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार को दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी खरीद सकते हैं।

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा- पीएम नरेन्द्र मोदी

🔹 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से केदारखंड की तरह अब मानसखंड के विकास को भी नई ऊंचाई मिलेगी।

🔸 1300 करोड़ की सघन सेब खेती और पालीहाउस से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर, PM मोदी ने की योजना की शुरुआत

🔹 पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की तारीफ की

🔸 बद्रीनाथ धाम पहुंचे प्रतीक यादव ने ब्रह्मकपाल पहुंच कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया।

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में 14 अक्टूबर को टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।