सुबह की ताजा खबरें (19 दिसंबर, सोमवार), शहादत दिवस, गोवा मुक्ति दिवस

🔹मिसेज वर्ल्ड चुनी गईं भारत की सरगम ​​कौशल, 21 साल बाद देश को मिला खिताब

🔸ईराक के किरकुक शहर में रविवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों की मौत और तीन अन्य घायल हो गए

🔹चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी का बयान, कहा- चीन के काटने से सीमा पर हो रहा है निर्माण

🔸निर्मला सीतारमण ने कहा- व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार है ‘प्रतिबद्ध’

🔹अंतरराष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में देवघर के सत्यम ने स्वर्ण और विजय ने कांस्य पदक जीता

🔸प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे त्रिपुरा रैली को संबोधित करेंगे, परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

🔹अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मई या जून 2023 तक वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करेगा रेलवे

🔸उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 413 केंद्रों पर 1.19 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, पुलिस का रहा सख्त पहरा

🔹उत्तराखंड में मंत्री सतपाल महाराज का बयान अब दो से अधिक संतान वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुना

🔸उत्तराखंड में सुमित्तर भुल्लर के हाथों में बरकरार रहेगी युवा कांग्रेस की कमान, हासिल किए सबसे अधिक वोट

🔸सशक्त उत्तराखंड @ 25 में चिंतन शिविर के बाद विकास का रोडमैप होगा तैयार, 20 को कैबिनेट बैठक में लगेगी मुहर

🔹 फीफा विश्वकप 2022 में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया