सुबह की ताजा खबरें (2 दिसम्बर, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस)

🔸वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का पदभार संभाल

🔹संसद का शीतकालीन सत्र 7 से, पेश हो सकते हैं 16 नए विधेयक, चुनावी प्रक्रिया में हो सकता है सुधार

🔸संसद शीतकालीन सत्र में सरकारी समारोहों में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने का पेश किया जाएगा विधेयक

🔹सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सिर्फ महिला जजों की एक बेंच, कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ

🔹रूस के विदेश मंत्री का दावा, ‘हमारे खिलाफ बने गुट में भारत को खींचने की कोशिश कर रहे नाटो देश’

🔸केंद्र सरकार जल्द जैव प्रद्योगिकी अनुसंधान एवं नवाचार परिषद का गठन करेगी

🔹उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- प्रदेश में बहुत जगहों पर हो रहा था धर्मांतरण, इसलिए बनाया सख्त कानून

🔸राष्ट्रपति का देहरादून दौरा, ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को कराना होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

🔹विश्व एड्स दिवस उत्तराखंड में एचआईवी की जांच बढ़ी, संक्रमण दर हुई कम, हर वर्ष 900 मरीज हो रहे पंजीकृत

🔸फीफा विश्व कप ग्रुप एफ में मोरक्को और क्रोएशिया प्री क्वार्टर फाइनल में, बेल्जियम बाहर