सुबह की ताजा खबरें (जन औषधि दिवस,7 मार्च, मंगलवार 2023)

👉1 मार्च से 7 मार्च के हफ्ते को जन औषधि सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए ‘जन औषधि –सेवा भी, रोजगार भी’ का नारा दिया गया है। वहीं सप्ताह के आखिरी दिन यानी 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

👉पुरातत्वविदों की एक टीम ने इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन के पास खुदाई में एक प्राचीन प्रार्थना स्थल की खोज की है। खुदाई के दौरान इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन के पास पुरातत्व विभाग को खुदाई में चार हजार साल पुराना मंदिर मिला

👉दक्षिणी बांग्लादेश के अधिकारी रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में भीषण आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। भीषण आग के कारण 12,000 लोग बेघर हो गए हैं। 

👉चीन इस साल सैन्य क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से सैन्य खर्च में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करेगा। चीनी राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगने के साथ ही नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक में इस रक्षा बजट की घोषणा की गई।

👉भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। अग्निवीर के साथ अब अन्य भर्ती लिखित परीक्षा से शुरू होगी। 

👉केंद्र सरकार ने मशहूर हस्तियों, सोशल मीडिया पर काम करने वालों और वर्चुअल प्‍लेटफार्म के जरिए लोगों के बीच प्रभाव रखने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ‘प्रचार-जानें कैसे’ नाम के इस दिशानिर्देश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उत्पाद और सेवाओं के पक्ष में प्रचार करते समय लोग अपने दर्शकों को गुमराह न करें और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का अनुपालन करें।

👉भारत में सबसे सुंदर और जैव विविधता वाले राज्यों की अगर हम बात करे तो सिक्किम का नाम शीर्ष पर आता है। सिक्किम प्राकृतिक रूप से संपन्न राज्य होने के साथ-साथ दुनिया का पहला शत प्रतिशत जैविक खेती करने वाला राज्य भी बन गया है।

👉प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए, युवा नई क्रांति का नेतृत्‍व करेंगे।

👉 भ्रामक विज्ञापनों के रोकथाम के लिए केंद्र ने मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया को प्रभावित करने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह लगभग 10 बजे “विकास के अवसर पैदा करने के लिए वित्तीय सेवाओं की दक्षता बढ़ाना” विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे।
👉 भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह 2023 के अवसर पर आज ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन की शुरुआत की।

👉 पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से राहत नहीं मिली। इस्लामाबाद की जिला और सेशंस अदालत ने उनके गैर-जमानती अरेस्ट वॉरंट को बरकरार रखा है।

👉 संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सागर समझौते पर सहमति बन गई है। इस ऐतिहासिक समझौते से उन इलाकों में महासागरीय जैव विविधता के संरक्षण में कानूनों की गैरमौजूदगी के कारण चली आ रही बाधाओं को हटाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

👉 बेलारूस की एक अदालत ने निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना तिखानोवस्काया को उनकी ग़ैरहाजिरी में 15 साल जेल की सज़ा सुनाई है। स्वेतलाना तिखानोवस्काया को साल 2020 में बेलारूस छोड़ना पड़ा था।

👉 भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बेरी ओ’फेरल ने कहा है कि उनके देश में अदानी ग्रुप का बिजनेस सफल है।कारोबार बंद करने की बात ग़लत है, ग्रुप ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा भारतीय निवेशक बना हुआ है।