सुबह की ताजा खबरें (1 जनवरी, रविवार),वैश्विक परिवार दिवस

🔸आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल 2023 का स्वागत दुनिया भर में सड़कों पर जुटे लोग, एक दूसरे को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

🔹भारत-चीन बॉर्डर की चिंता नहीं,क्योंकि ITBP के जवान सीमा की कर रहे हैं रक्षा -गृह मंत्री अमित शाह

🔸ब्राजील का सबसे बड़ा बंदरगाह फुटबॉलर पेले के नाम से जाना जायेगा

🔹जर्मनी के पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे

🔸न्यू ईयर पर दिल्ली और सटे इलाकों में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता हरियाणा के बेरी में रहा भूकंप का केंद्र

🔹आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर उपनाम दिया है, मुझे लगता है कि पद्म श्री, पद्म विभूषण से बड़ा है – गृह मंत्री अमित शाह

🔸कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग, बूस्टर डोज लेने पर फोकस

🔹न्यू ईयर 2023 नए सपने…नई उम्मीदें, पीएम मोदी के मल्टी कनेक्टिविटी के मंत्र पर आगे बढ़ेगा उत्तराखंड

🔸उत्तराखंड विस से बर्खास्त कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, राष्ट्रपति को भेजा पत्र

🔹उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में घिरी सात भर्तियों पर शासन ने मांगी विधिक राय, फैसला होना बाकी

🔸राफेल नडाल वर्ष 2022 का अंत जीत के साथ नहीं कर पाए और यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस प्रतियोगिता में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से 3-6, 6-3, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा