राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
दुर्लभ रोग दिवस (RDD)
प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय भौतिकी विज्ञानी सी.वी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज को चिन्हित करने के लिए आयोजित किया जाता है, उनकी खोज के लिए सी.वी रमन को 1930 में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बलिया, उत्तर प्रदेश में ₹ 6500 करोड़ के निवेश से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने अगले वर्ष जनवरी तक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को देश में ही निर्मित 5जी टेस्ट बेड निशुल्क उपलब्ध कराने का किया प्रस्ताव ।
नीट पीजी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा टालने की मांग वाली याचिकाओं को किया खारिज ।
पेपर लीक के बारे में फैलाई जा रही अफवाहें गलत, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की चल रही परीक्षाओं को लेकर अफवाहों और फर्जी सूचनाओं पर सार्वजनिक नोटिस जारी किया ।
भारत के महालेखा नियंत्रक गिरीश चन्द्र मुर्मू ने कहा है कि भारत की नीली अर्थव्यवस्था सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने वाला मुख्य घटक बन सकती है। भारत के 20 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक के विशेष अर्थिक क्षेत्र में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस जैसे संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं ।
भारतीय नौसेना की अब समुन्द्र में ताकत और बढ़ने वाली है। लगभग एक साल तक मरम्मत के बाद विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य का समुद्री परीक्षण हुआ शुरू ।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के विमान ‘हिंदुस्तान डीओ-228’ के एक नए संस्करण को मंजूरी दी,इसका इस्तेमाल यात्रियों और वीआईपी को लाने-ले जाने, माल ढोने और एयर एम्बुलेंस के रूप में किया जा सकता है।
ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स के वैडिंगटन एयर फोर्स बेस में अभ्यास कोबरा वॉरियर में भाग लेने के लिए 145 वायु सैनिकों वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी जामनगर वायु सेना स्टेशन से रवाना हुई।
10 देशों की वायु सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग’ शुरू हुआ है। इस सेना अभ्यास में भारतीय वायु सेना ने भी हिस्सा लिया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वायुसेना की मेजबानी में अल ढफरा एयरबेस पर सोमवार से ‘डेजर्ट फ्लैग’ युद्धाभ्यास का आठवां संस्करण शुरू।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्सकी ने अपने एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर को पद से हटा दिया है। राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने कल एक शासनादेश के जरिए दोनबास क्षेत्र में युद्धरत यूक्रेन के संयुक्त बलों के कमांडर एडुआर्ड मोस्काल्योव को बर्खास्त करने की घोषणा की ।
नेपाल की 8 राजनीतिक पार्टियों ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर टास्क फोर्स का गठन किया । बैठक में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- माओवादी केंद्र, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जनता पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और जनमत पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की दोहा यात्रा रद्द हो गई है। देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव तथा विभिन्न बैठकों में प्रधानमंत्री की व्यस्तता को देखते हुए यह यात्रा की गई रद्द ।
राष्ट्रव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों और 2015 के परमाणु समझौते के टूटने के बीच ईरान की मुद्रा रविवार को अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिर गई। तेहरान में ईरान के गैर-अधिकारिक मुद्रा विनिमय बाज़ार में रियाल अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले 6 लाख से भी नीचे की क़ीमत पर आ गया ।