सुबह की ताजा खबरें (1 नवंबर)……मोरबी पुल ढहने की घटना के सिलसिले में अबतक 9 लोग गिरफ्तार

◆ आज सात भारतीय राज्य, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाएंगे।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – गुजरात में नई जलापूर्ति परियोजनाओं से एक हजार से अधिक गांवों की सिंचाई की जा सकेगी।

◆ गुजरात में मोरबी पुल ढहने की घटना के सिलसिले में 9 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ओरेवा के दो प्रबंधक, पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी, टिकट लेने वाले, पुल की मरम्मत करने वाले ठेकेदार और अन्‍य लोग शामिल हैं।

◆ रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रेलवे सुरक्षा बल- आरपीएफ में सिपाई और कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक – एएसआई की भर्ती के संबंध में आरपीएफ या रेल मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।

◆ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज ग्रेटर नोएडा में भारत जल सप्‍ताह-इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करेंगी। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय एकीकृत तरीके से जल संसाधनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, संरक्षण और उपयोग करने के प्रयास में 5 नवंबर तक जल सप्ताह का आयोजन कर रहा है।

◆ गुजरात में रविवार को मोरबी की माच्‍छू नदी पर बने हैंगिंग ब्रिज के गिर जाने की दुर्घटना में 132 लोगों की मृत्‍यु पर चीन ने घायलों और शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त की।

◆ इजरायल में बुधवार को पांचवा आम चुनाव कराया जा रहा है। चार वर्ष के कम समय में ये चुनाव कराया जा रहा है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री बेनयामिन नेत्‍नयाहु फिर प्रधानमंत्री बनने के प्रयास में हैं।

◆ आयकर विभाग ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हरित आयकर की शुरूआत की है। इसका उद्देश्‍य हरियाली का भू-भाग बढाना और छोटे-छोटे वनों का विस्‍तार करना है। शब्‍द एचएआरआईटी-हरित वास्‍तव में हरियाली अचिवमेंट रेजोलुशन बाई इंक्‍मटैक्‍स का संक्षेप शब्‍द है।

◆ भारतीय रिजर्व बैंक कल थोक कारोबार के लिए डिजिटल रुपये की पायलट परियोजना शुरू करेगा। डिजिटल रुपये का उपयोग सेकेंडरी मार्केट में सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन में किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि ई-रुपये के इस्तेमाल से अंतर-बैंक बाजार में लेनदेन अधिक किफायती हो जाएगा।

◆ जिल और मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भारत में पुल गिरने के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया। हम लगातार भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन करते रहेंगे: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन।

◆ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ‘द वायर’ के कार्यालय का दौरा किया और संबंधित उपकरण जब्त किए।

◆ उत्तरखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस में कुमाऊं संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सड़कों के गड्ढा मुक्त न होने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने अगली बार अधिकारियों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

◆ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

◆ जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया।