सुबह की ताजा खबरें (10 नवंबर, शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस)

◆ सरकार ने देश में टेलीविजन चैनलों के अपलिंक और डाउनलिंक के संबंध में दिशा-निर्देश संशोधित किए हैं।

◆ निर्वाचन आयोग ने देशभर में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की।

◆ केंद्र ने विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात संवर्धन योजनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार निकायों को भारतीय रुपए में लेनदेन की अनुमति दी।वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार भारतीय रुपए में अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी लेनदेन को सुगम और आसान बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

◆ भारतीय-अमरीकी नागरिक अरुणा मिलर मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के चुनाव में विजयी घोषित हुई हैं। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ ही अरूणा मिलर इस पद पर चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमरीकी राजनेता और प्रथम दक्षिण एशियाई महिला भी बन गई हैं।

◆ टी- 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया; फाइनल में बनाई जगह ।

◆ प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने भूकंप से लोगों की जान जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है और शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। भूकंप की वजह से नेपाल के दोती जिले में 6 लोगों की मृत्‍यु हुई और पांच अन्‍य लोग घायल हुए हैं।

◆ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी ने जिस दिन नोटबंदी और गलत GST लागू की वह हिंदुस्तान पर आर्थिक सुनामी लाए। उस समय उन्होंने कहा कि वह काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। काला धन मिट जाएगा, सबूत आपके सामने हैं… गुजरात को आपके प्रोजेक्ट जा रहे हैं।

◆ शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत को मुंबई की PMLA अदालत द्वारा पात्रा चौल भूमि घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया।

◆ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO टीम ने चीनी लोन ऐप मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिसमें चीनी महिला और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं। हम पहले ही 22 गिरफ्तारियां कर चुके हैं। इस ऐप के माध्यम से 150 करोड़ रुपए चीन में भेजे जा चुके हैं।

◆ शी जिनपिंग ने ताइवान के साथ तनाव के बीच चीनी सेना को युद्ध की तैयारी करने का आदेश दिया। जिनपिंग ने कहा कि चीन अब अपने सैन्य प्रशिक्षण और किसी भी युद्ध की तैयारी को व्यापक रूप से मजबूत करेगा।

◆ मेटा ने कई डिवीजनों में वैश्विक स्तर पर अपने 13% कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की।

◆ सनी देओल ने संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक नई फिल्म की घोषणा की, सनी ने लिखा, “सभी फिल्मों के बाप। धमाल, दोस्ती बेमिसाल ।”

सोना- ₹4736/ग्राम (22 कैरट)

चांदी- ₹ 61.70/ ग्राम