सुबह की ताजा खबरें (13 नवंबर) …आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल (एन) मैच

◆ हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न; 66% से अधिक मतदान हुआ।

◆ आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल (एन) मैच मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।

◆ प्रधानमंत्री मोदी- भारत विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर; तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

◆ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया में नोम पेन्ह में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से अलग कनाडा की विदेश मंत्री से मुलाकात की। दोनों विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

◆कल लोकसेवा प्रसारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नई दिल्ली में आकाशवाणी, रंगभवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 1947 में आकाशवाणी के स्टूडियो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक मात्र आगमन की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

◆ भारत आतंकवाद के लिए धन मुहैया पर रोक लगाने के लिए तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन 18 नवंबर को करेगा।

◆अनंतनाग के राख मोमिन इलाके में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई हैं।

◆ नेपाल में कल शाम करीब 7:57 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

◆ एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए भुगतान का नया नियम शुरू किया था लेकिन फिलहाल इसे रोक दिया गया है।

◆ हिमालय क्षेत्र में अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारतीय प्लेट के ऊपर स्थित यूरेशियन प्लेट के नीचे लगातार बड़े पैमाने पर ऊर्जा जमा होना चिंता का विषय है। आने वाले समय में भूकंप की और घटनाओं की प्रबल आशंका है।

◆ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि जिनमें लड़ने की हिम्मत नहीं है वे ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। पिछले दिनों असम के सीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाने पर अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस की आलोचना की। शर्मा ने कहा कि यदि शशि थरूर चुनाव जीते होते तो वे कहते कि कांग्रेस में लोकतंत्र की वापसी हो गई है

◆ अक्षय कुमार बोले, ‘नागरिकता नहीं बताती कि आप भारतीय हैं या नहीं। मैंने 2019 में कहा था और अप्लाई भी किया था। फिर महामारी आ गई और सब बंद हो गया। जल्द मेरा नया पासपोर्ट आएगा।

◆ चीन में फिर कोविड-19 के 11,773 नए मामले सामने आए। इनमें से 10,351 ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। यह जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दी।

◆ ग्रेग बार्कले को फिर से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद- आई सी सी का अध्‍यक्ष चुना गया है।