सुबह की ताजा खबरें (13 अक्टूबर, अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस)

◆ भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेना के सातवें संयुक्त बहुदेशीय अभ्यास यानि IBSAMAR में भाग लेने के लिए आईएनएस तरकश ग्रीकुहरिया बंदरगाह पहुंच गया है। यह बंदरगाह पोर्ट एलिजाबेथ के नाम से भी जाना जाता है।

◆ 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा-2 चोटी में हुए हिमस्खलन में लापता, घायल व मृतक पर्वतारोहियों के लिए चलाया गया सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन।

◆ मंत्रिमंडल ने घरेलू LPG में नुकसान के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तेल उपक्रमों को एकमुश्त अनुदान के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी।

◆ अमरीका ने अफगानिस्तान में सरकारी नीतियों और हिंसा से महिलाओं तथा बालिकाओं के उत्पीडन के जिम्मेदार तालिबान सदस्यों और अन्य व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

◆ युवा मामले और खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में वाडा एथलीट जैविक पासपोर्ट संगोष्ठी-2022 का शुभारंभ किया। देश में यह आयोजन पहली बार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह संगोष्ठी शुक्रवार तक चलेगी।

◆ चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 1300 से अधिक #भारतीय विद्यार्थियों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया गया है। चीन ने वर्ष 2020 में कोविड प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान पर रोक लगा दी थी।

◆ यू ई एफ ए फुटबॉल चैंपियंस लीग में चेल्सी फुटबॉल क्‍लब ने कल सैन सिरो में एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ चेल्सी ग्रुप ई में शीर्ष पर पहुंच गई है।

◆ पिछले 24 घंटों में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदा की घटनाओं में कुल 16 लोगों की मौत हुृई। नेपाल के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले एक सप्ताह में देश के पश्चिमी हिस्से में बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है।

◆ गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल आज सम्‍पन्‍न होंगे। 56 स्‍वर्ण🥇, 34 रजत 🥈 और 31 कांस्‍य 🥉 सहित कुल 121 पदकों के साथ सेना पदक तालिका में शीर्ष पर है।

◆ कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अहमदाबाद के गांधी आश्रम का दौरा किया और चरखा चलाया।

◆ झारखंड: जमशेदपुर की एक स्कूल छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी का इस्तेमाल करके स्कूल में शौचालय बनाया। छात्रा मोनड्रिता चटर्जी ने बताया, “2014 में मुझे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के भाषण से पता चला कि बहुत सारी लड़कियां स्कूल में शौचालय न होने की वजह से स्कूल छोड़ रही हैं।”

◆ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और उनके बेटे हमज़ा शहबाज़ को एफआईए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बरी कर दिया है। उसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक रैली मे कहा कि नैब, एफ़आईए के अधिकारियों को चोरी रोकने के लिए नहीं चोरी से बचाने के लिए लिए शासक रखते हैं।

◆ सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने नोटबंदी मामले में जांच करने और इस पर सुनवाई करने की बात कही । कोर्ट ने कहा वह सरकार के नीतिगत फैसलों की न्यायिक समीक्षा करने को लेकर ‘लक्ष्मण रेखा’ जानती है, लेकिन नोटबंदी के फैसले की समीक्षा करना ज़रूरी है ताकि ये पता किया जा सके कि मामला सिर्फ अकादमिक अभ्यास तो नहीं था।

◆ चीन में कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये हैं।
ओमिक्रॉन के दो स्‍वरूपों का पता चला है, ये दोनों वैरियंट अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाले हैं। बीएफ-7 का चार अक्तूबर को शोगुआन शहर और यन्ताई में पता चला था।