सुबह की ताजा खबरें (19 अक्टूबर) ….रोजर बिन्नी बने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्‍यक्ष …

◆ प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 90वीं इंटरपोल महासभा में मौजूदा खतरों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया।

◆ गुजरात में 12वीं रक्षा प्रदर्शनी शुरू। भारत, अफ्रीकी देशों के साथ आगे भी रक्षा प्रबन्‍धन के लिए प्रतिबद्ध।

◆ पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच गाबा, ब्रिस्बेन में दोपहर 1:30 बजे होगा शुरू।

◆ सरकारी और निजी क्षेत्र मिलकर चार साल में विमानन क्षेत्र में करीब 95 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण लगभग 40 हवाई अड्डों के विस्तार और 3 से 4 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने पर काम कर रहा है।

◆ पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्‍यक्ष चुना गया।

◆ शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल क्रेडिट फ्रेम वर्क पर कल से सार्वजनिक परामर्श की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दे दी है।

◆ यौहारी सीजन के दौरान भीडभाड को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 211 विशेष रेलगाडियां चला रहा है।

◆ राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। देश और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों, नशीली दवाओं के तस्करों के बीच गठजोड़ को खत्म करने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया।

◆ इंडोनेशिया में उस फुटबॉल स्टेडियम का पुन: निर्माण किया जाएगा जहां इस महीने हुई भगदड़ में 130 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बताया कि मलंग में कांजुरुहान स्टेडियम को फीफा मानकों और उचित सुविधाओं के साथ फिर से बनाया जाएगा।

◆ रूस ने यूक्रेन में बिजली संयंत्रों पर ताजे हमलों की पुष्टि की। कीव ने कहा है कि इन हमलों से पूरे देश में ऊर्जा का संकट खड़ा हो गया है।
रूस की सेना ने लंबी दूरी की हवा और समुद्र स्थित सटीक मारक क्षमता की मिसाइलों से यूक्रेन के बिजली संयंत्रों और सैन्‍य कमांड पर हमला जारी रखा है।

◆ तिहाड़ जेल में बंद, #जम्मूकश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक यासीन मलिक की कल दो मामलों में अभियोजन पक्ष के गवाहों की जिरह के लिए एक विशेष टाडा (#TADA) अदालत के सामने प्रस्तुत होने की संभावना है। यह मामला रुबैया सईद और भारतीय वायुसेना के चार अधिकारियों के अपहरण से जुड़ा है।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। वह गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

◆ दिल्ली उच्च न्यायालय ने फरवरी 2020 के उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े एक षड्यंत्र मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी।