सुबह की ताजा खबरें (19 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय अनुचर दिवस)

◆ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने भारी बारिश के दृष्टिगत दोनों आयुक्तों समेत सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतने एवं सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।

● प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 21वीं सदी में भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण।

◆ देश के राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए 99% से अधिक मतदान।

◆ संसद का मानसून सत्र कल शुरू हुआ। राज्‍यसभा की कार्यवाही महंगाई और जीएसटी वृद्धि के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने घोषणा की कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सदन का नेता नियुक्त किया गया है।

◆ नेपाल सरकार ने देश में विदेशी मुद्रा भण्‍डार के अभाव में दस प्रकार की वस्‍तुओं के आयात पर 81 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ वस्‍तुओं के आयात पर 30 अगस्‍त तक प्रतिबंध लगाया गया है।

◆ ब्रिटेन, यूरोप महाद्वीप में ओमीक्रोन स्वरूप के तेजी से संक्रमण फैलाने वाले नये स्वरूप, बी.ए-5 के कारण कोविडसंक्रमण में वृद्धि हो रही है। यूरोपीय रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र के अनुसार, गहन देखभाल कक्ष में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। कोविड की एक और लहर शुरू होने की चेतावनी दी।

◆ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने अधिकारियों को दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से दिल्ली से पंजाब और जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने वाले लोगों के समय, धन और ईधन की बचत होगी।

◆ भारतीय महिला हाकी टीम बर्मिंघम में होने वाले 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एडिनबर्ग रवाना। भारतीय टीम 24 जुलाई को पहले मैच में कनाडा के साथ खेलेगी। भारत को कनाडा, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो, द. अफ्रीका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।

◆ रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने दिल्‍ली में आजादी की रेलगाड़ी और स्‍टेशन का उद्घाटन किया। स्‍वतंत्रता संग्राम के समय के 75 स्‍टेशनों और 27 रेलगाडि़यों के महत्‍व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय रेलवे ने सप्‍ताहभर चलने वाले समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन 23 जुलाई तक चलेगा।

◆ शिक्षा मंत्री धमेन्‍द्र प्रधान ने लोकसभा में लिखित उत्‍तर में बताया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्‍ड्रेन योजना के अन्‍तर्गत 220 बच्‍चों को केन्‍द्रीय विद्यालयों में प्रवेश मिला है। इस योजना में कोविड महामारी के दौरान माता-पिता को खोने वाले बच्‍चों की समग्र सुरक्षा और देखभाल की जाती है।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को राष्‍ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत करेंगे। बातचीत में खिलाडि़यों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे।

◆ श्रीलंका में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में नये सिरे से आपातकाल की घोषणा की है। कल जारी सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार देशभर में आपातकाल आज से प्रभावी हो गया है।

◆ वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

◆ उत्तराखंड: देवप्रयाग थाना क्षेत्र के कौड़ियाला के पास यात्रियों से भरी बस पलटी; मौके पर एसडीआरएफ पहुंची।केदारनाथ से हरिद्वार जा रही दो बच्चों समेत 33 यात्रियों से भरी बस पलट गई। 21 घायलों को ऋषिकेश ले जाया गया।

◆ दुनिया का चहेता कार्टून मिकी माउस 2024 में कॉपी राइट फ्री होने वाला है। 1928 में मिकी माउस पहली बार एक एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म “स्टीमबोट विली” में नजर आया था। हालांकि, मिकी माउस का पहला अवतार ही कॉपीराइट फ्री होगा, जो आज वाले से थोड़ा अलग है