◆ विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा-चीन के सीमा समझौते के उल्लंघन से भारत के साथ संबंध प्रभावित
◆ गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया, जैविक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए विशेष उपाय करने का आश्वासन दिया।
◆ जम्मूकश्मीर में श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए श्रीमाता #वैष्णोंदेवी तीर्थस्थल बोर्ड जल्दी ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन कार्ड की जल्दी ही शुरूआत करेगा जो मौजूदा यात्रा पर्ची का स्थान लेगा।
◆ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की हिमाचलप्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है।
◆ आनंद शर्मा ने कहा कि एक स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए लगातार अपमान और नज़रअंदाजी के बाद उसके पास कोई रास्ता नहीं बचता है।
◆ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चौथी भारतीय ओपन राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 में विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और चक्का फेंक खिलाडी योगेश कथुनिया को बधाई दी।
◆ बिम्सटेक के महासचिव तेनजिन लेकफेल कल, चार दिन की आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे। महासचिव तेनज़िन लेकफेल भारती के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिम्सटेक संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
◆ भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद, अमरीका के मियामी में आयोजित चैंपियंस शतरंज टूर फाइनल टूर्नामेंट के छठे दौर में हार गये हैं। उन्हें पोलैंड के जन-क्रिजिस्टॉफ डूडा ने टाई-ब्रेक के जरिये पराजित किया।
◆ सरकार ने कहा, गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में इसका पर्याप्त भंडार है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने गेहूं का आयात किये जाने की संभावना की खबरों का खंडन किया है।
◆ उत्तर प्रदेश: इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के प्रथम वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में मिला।
ASP (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने कहा, “पुलिस के पास आत्महत्या की सूचना आई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। एक पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।”