सुबह की ताजा खबरें (24 अक्टूबर, संयुक्त राष्ट्र दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दीवाली दीपोत्सव में भाग लिया; कहा – अयोध्या हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब है और भारत की ताकत को दर्शाता है।

◆विश्व कप ट्वेंटी-ट्वेंटी के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया।

◆ राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिवाली की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्र को बधाई दी।

◆ राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्‍योहार है। दिवाली के दिन लोग देवी लक्ष्‍मी की पूजा करते हैं और सभी की खुशियों और खुशहाली की प्रार्थना करते हैं।

◆ चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग ने अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के साथ ही पोलितब्यूरो स्थायी समिति में अपने सहयोगियों के साथ एक नयी टीम का गठन किया । षी जिनपिंग को आज 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के पहले पूर्ण सत्र में फिर से महासचिव चुना गया।

◆ यूनिसेफ ने पाकिस्‍तान में आई बाढ के परिणामस्‍वरूप बच्‍चों में बढते कुपोषण के प्रति सचेत किया। यूनिसेफ के मुताबिक सिंध,ब्‍लूचिस्‍तान के बाढ प्रभावित इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में भर्ती कराए गए 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के 9 बच्‍चों में से 1 गंभीर कुपोषण से ग्रस्‍त मिला।

◆ वित्‍तीय कार्रवाई कार्य बल- Fat ने म्यामां को अधिक जोखिम वाले देशों की काली सूची में शामिल कर लिया है। मनी लांड्रिंग से निपटने, आतंकवाद और आतंकवादियों के लिए वित्त पोषण पर निपटने में असफल रहने वाले देशों को काली-सूची में रखा जाता है।

◆ उत्तर प्रदेश: कल देर रात बस्ती में एक कंटेनर ट्रक-कार की टक्कर से 5 लोगों की मृत्यु हुई।
एक कार लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।

◆ मुंबई के लोअर परेल इलाके में ए टू झेड औद्योगिक एस्टेट में आग लगी। मौके पर 6 फायर टेंडरों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

◆ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद को हटाया।
उन्होंने कहा, “उन्हें अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन मिला है, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की तुलना में बहुत कम है।”

◆ मणिपुर के थौबल में 23 अक्टूबर को रात करीब 11.41 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 40 किमी नीचे थी।

◆ केरल: ISRO द्वारा एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन लॉन्च के बाद ISRO की टीम का तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर स्वागत किया गया।

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर ने बताया, “यह एक बड़ी सफलता है क्योंकि जो सटीकता हमें मिशन में चाहिए थी वह मिली है।”