सुबह की ताज़ा खबरें (25 नवंबर)

◆खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग कल नई दिल्ली में खाद्य मंत्रियों की अखिल भारतीय बैठक आयोजित कर रहा है।

◆एससीओ के शासनाध्‍यक्षों की परिषद की बैठक कल नूर-सुल्तान में कजाखिस्तान के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में होगी।

◆भारत के संविधान को अपनाए जाने के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा।

◆इफ्फी के चौथे दिन की शुरुआत, भारतीय पैनोरमा के गैर फीचर सेगमेंट में तमिल फिल्म स्वीट बिरयानी से हुई।

◆आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ओ स्मार्ट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जारी रखने की मंजूरी दे दी।

◆ अमरीका ने कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए रणनीतिक भंडार से लगभग 50 मिलियन बैरल तेल जारी करने की घोषणा की।

◆सुश्री मगडालेना एंडरसन स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री।

◆अमरीका आगामी लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में ताइवान को बुलाएगा, तुर्की को नहीं।

◆ इंडोनेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधु ने जीत के साथ शुरूआत की।

◆ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने बढाने को स्वीकृति दी।

◆मंत्रिमंडल ने अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को जारी रखने को मंजूरी दी।

◆प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – पोषण अभियान हर राज्य में पूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ मिशन मोड में लागू किया जाना चाहिए।