सुबह की ताजा ख़बरे (17 नवंबर, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – भारत की अध्‍यक्षता में जी-ट्वेंटी वैश्विक बदलाव में उत्‍प्रेरक की भूमिका निभाएगा।


◆ जी-ट्वेंटी नेताओं ने वैश्विक स्‍तर पर भूख की समस्‍या से निपटने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

● चर्चित सवाई माधोपुर के सूरवाल गांव में सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश ने 30 लोगों को दोषी ठहराया। सजा पर फैसला 18 नवम्बर को आएगा। घटना मार्च 2011 की है।

◆ आई.सी.सी. की ताजा टी-20 क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। सूर्या के 859 अंक है। विराट कोहली 11वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर हैं।

◆ भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आठ एथलीट और दो पैरा-एथलीट, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से चुने गए। इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा।

◆ उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने धर्मांतरण कानून में सख्‍त संशोधनों का फैसला किया। जबरन धर्मांतरण अब संज्ञेय अपराध होगा। इसके लिए 10 वर्ष के दंड का प्रावधान है। ये संशोधन पारित करने के लिए विधानसभा में विधेयक लाया जायेगा।

◆ पाकिस्तान के बंदरगाह शहर- ग्‍वादर में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे- सीपीईसी को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

◆ अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का कहना है कि पोलैंड में दो लोगों की जान लेने वाली मिसाइल रूस से नहीं आई होगी। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टेलीविज़न पर बयान में कहा कि जिस प्रक्षेप्य पर मिसाइल पोलैंड से टकराया वह एक रूसी मिसाइल थी, जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हुई।

◆ सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक और ट्रेस पहल शुरू की है। इसकी जानकारी आज बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।

◆ नेपाल के आगामी आम चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा 17 से 20 नवंबर के बीच रहेगी बंद।

◆ आज एडिलेड में सुबह 8:30 बजे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मैच