सुबह की ताजा खबरें (28 जून, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती)

◆ प्रधानमंत्री ने जी-7 के समृद्ध देशों से हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवन शैली और वैश्विक कल्‍याण के लिए भारत के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की।प्रधानमंत्री ने सम्‍मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।

◆जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक आज चण्‍डीगढ में होगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी। दो दिन की इस बैठक में वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्री तथा केंद्र और राज्‍य सरकारों के वरिष्‍ठ अधिकारी भाग लेंगे।

◆ गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को भारतीय संस्‍कृति और दर्शन में मानवाधिकार विषय पर एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री मानवाधिकारों पर लघु फिल्‍म प्रतियोगिता 2021 के पुरस्‍कार भी प्रदान करेंगे।

◆ जम्‍मू_कश्‍मीर: दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के त्रुबजी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

◆ शिवसेना के बागी नेता दीपक केसरकर ने एक खुले पत्र में पार्टी से भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने शिवसेना के प्रवक्‍ता संजय राउत पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और असंतुष्‍ट विधायकों के बीच दरार डालने का आरोप लगाया।

◆ विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्‍मीदवार #यशवंतसिन्हा ने नामांकन पत्र भरा। संसद भवन में सिन्‍हा के साथ राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव, फारूख अब्‍दुल्‍लाह,अभिषेक बैनर्जी, के.टी. रामाराव, ए.राजा और सीताराम येचुरी सहित विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद थे।

◆ विकसित देशों के समूह जी-7 का शिखर सम्‍मेलन जर्मनी में शुरू; प्रारंभिक घोषणाओं में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता की घोषणा।

◆ जी7 देशों का शिखर सम्‍मेलन कल जर्मनी के बवेरियन आल्‍प्‍स में शुरू हुआ। सम्‍मेलन में की गई प्रारंभिक घोषणाओं में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता शामिल है।

◆ ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।मोहम्मद जुबैर को एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

◆ चंडीगढ़: IAS संजय पोपली को पुलिस द्वारा उनके बेटे के अंतिम संस्कार में लाया गया।
उन्होंने कहा, ” मुझे क़ानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। हम सब बेगुनाह हैं।”

◆ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने ‘वर्ल्ड बैंक’ द्वारा प्राकृतिक खेती के संबंध में आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया ।

◆ उत्तराखंड: मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। बीती रात हुई भारी बारिश के बाद आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। केदारनाथ क्षेत्र कोहरे की चादर से ढका हुआ है।

◆ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे पूछताछ किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री को सुकेश के कुछ अकाउंट्स के बारे में पता था।

◆ दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए खिलाड़ियों का चयन कई कारकों पर निर्भर करता है और यह व्यक्तिगत प्रदर्शन के स्कोर की तुलना करना जितना आसान नहीं है।