सुबह की ताजा खबरें (30 सितंबर 2023, शनिवार), (अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस)

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹 यूएस सरकार के पास शट-डाउन से बचाने के लिए 48 से भी कम घंटे

🔸 नारी शक्ति वंदन अधिनियम को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बना कानून

🔹 बाॅक्स आफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का जलवा बरकरार

🔸 156 और प्रचंड लाइट काॅम्बैट हैलिकॉप्टर खरीदेगी भारतीय वायुसेना, चीन पाकिस्तान पर होगी तैनाती

🔹 बादलों में पहली बार मिला माइक्रोप्लास्टिक, बड़े खतरे की आंशका, जापान के वैज्ञानिकों का अलर्ट

🔸 टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत के टीजर ने मचाया तहलका, फैंस ने किया काफी पसंद

🔹 नासा के सूर्ययान ने बनाए दो रिकॉर्ड, सूरज के सबसे नजदीक और जानें और तेज गति से जानें का

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 लालकुआं में 80 करोड़ की लागत‌ से बनेगा आटोमेटड मिल्क प्लांट, मशीन से होगी टेस्टिंग और पैकेजिंग

🔹 जिला सहकारी बैंक ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का मामला, जांच रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

🔸 लंदन से बारह हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन करके लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🔹 जंगलों की सुरक्षा के लिए 26 वन दरोगा और 77 आरक्षी तैयार

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने किया पदक पक्का, महिला टीम एशियाई खेलों से बाहर