सुबह की ताजा खबरें (31 मई, विश्व तंबाकू निषेध दिवस)

● हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू की वजह से स्वास्थ को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाना है।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्‍चों को स्‍कूली और उच्‍च शिक्षा के लिए पूरी सहायता दी जाएगी।

◆ मॉस्को समर्थक अलगाववादी अधिकारी के मुताबिक यूक्रेन के मारियुपोल शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में रूसी सैनिकों के सामने सरेंडर करने वाले सैंकड़ो यूक्रेनी सैनिकों को मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

◆ राजस्थान में करौली जिले के करीरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद करने के मुद्दे पर मतदान जारी है। मतदान के बाद यदि 51 प्रतिशत मतदाताओं ने दुकानें बंद करने के पक्ष में मतदान किया तो अगले वित्तीय वर्ष से इस पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आने वाली शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी।

◆ नेपाल में बचावकर्मियों ने विमान दुर्घटनास्थल से अब तक 14 शव बरामद किए हैं। इस छोटे विमान में 22 लोग सवार थे। बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है।

◆ मुंबई के पूर्व NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का मुंबई से चेन्नई ट्रांसफर किया गया। इससे पहले वे मुंबई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले की जांच का हिस्सा थे।

◆ कांग्रेस की चंडीगढ़ विंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला।

◆ भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियल ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की और राष्ट्रगान गाया। उन्होंने 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

◆ उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव से पहले बनबासा की नई बस्ती का दौरा किया। यहां मुख्यमंत्री ने लोगों मुलाकात भी की।

◆ असम सरकार ने मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र जारी करने का फैसला किया है। सरकार की दलील है कि इससे अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने में आसानी होगी। वहीं विपक्ष कह रहा है कि सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है।

◆ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा- 2021 के अंतिम नतीजे घोषित किए. पहले तीन स्थानों पर महिलाएं। श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल को और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया।

◆ अमेजन प्राइम और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने मल्टी-फिल्म लाइसेंस के लिए समझौता कर लिया है। इसका मतलब अब फिल्म थिएटर्स के बाद सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएंगी।