सुबह की ताजा खबरें (6 नवंबर)… टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला

◆ देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्‍टेट बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपना लाभ 13,265 करो़ड़ रुपये दर्ज होने की सूचना दी है, जो अब तक का एसबीआई का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। बैंक का तिमाही लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि के 7627 करोड़ रुपये के मुकाबले 74% अधिक है।

◆ टी20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में ग्रुप 2 (एन) में सुपर 12 की भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच मेलबर्न में दोपहर 1:30 बजे मुकाबला।

◆ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की विकास गाथा की प्रशंसा की है। राष्ट्रपति पुतिन ने भारतियों को बहुत प्रतिभावानऔर सार्थक बताया है जो देश के विकास में श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने में सहायक सिद्ध होंगे।

◆रूस के कोस्त्रोमा शहर में एक क्लब में आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गई।
रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि नाइट क्लब में एक ग्राहक ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी, जिससे कमरे में धुंआ भर गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

◆ नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले संसदीय और प्रदेश सभा चुनाव के लिए भारत ने नेपाल को 200 वाहन उपहार स्वरूप दिए।
भारत की ओर से सौंपे गये वाहन आज रक्सौल वीरगंज के रास्ते नेपाल पहुंच गए हैं।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सीमा दर्शन के अन्‍तर्गत नाडाबेट और अन्‍य सीमा क्षेत्रों का दौरा करें। उन्‍होंने कहा कि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जज्‍बे की प्रशंसा का अवसर मिलता है।

◆ दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अमरीका के साथ जारी संयुक्‍त हवाई अभ्‍यास- ‘विजिलेंट स्‍टॉर्म’ के अंतिम दिन आज अमरीकी यूएसबी-1बी बमवर्षक विमान शामिल होगा। उत्‍तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों के बाद दोनों देशों ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्‍त अभ्‍यास शुरू किया था।

◆ पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्‍या की कोशिश के एक दिन बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने पुष्टि की है कि गोलीबारी की घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गये। गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

◆ चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने को कहा कि उत्तराखंड में अगले शैक्षणिक सत्र से चिकित्सा पाठ्यक्रम अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ाया जाएगा . मध्य प्रदेश के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य होगा।

◆ वाराणसी: गड़ौली धाम में ‘तुलसी विवाह’ के अवसर पर लोगों ने पांच लाख दीये जलाए।

◆ इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप-1 की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।