◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के लिए लीक से हटकर सोचने और समग्र दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
◆विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने ऑकलैंड में “मोदी
@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक का विमोचन किया।
◆ भारत ने जापान के ऊपर से गुजरे उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की कड़ी निंदा की है। भारत ने इस कदम को समूचे क्षेत्र और उससे आगे भी शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
◆ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-NHRC ने हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। उन्हें हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक निजी अस्पताल में कल सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीले धुएं से मरने वाले चार लोगों के मामले में ये नोटिस जारी किया गया है।
◆ भारतीय कंपनी के कफ़ सिरप से गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत की एक दवा कंपनी के चार कफ़ और कोल्ड सिरप (खांसी और ज़ुकाम की दवाई) को लेकर चेतावनी जारी की है।
◆ थाईलैंड में एक प्री-स्कूल चाइल्ड डे केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने गोलियां चलाई हैं. इस गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए।
◆ फ्रेंच लेखिका एनी एर्नो को साल 2022 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। 1940 में जन्मी एर्नो नॉरमांडी के छोटे से गांव इगतो में पली बढ़ीं। यहां उनके माता पिता एक ग्रॉसरी स्टोर और कैफे चलते थे।
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
◆ BSF जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फेंसिंग के सामने हेरोइन से भरी 2 बोतलें (लगभग 940 ग्राम) बरामद की और प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी के नापाक प्रयास को नाकाम किया।
◆ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया। सीरीज में 0-1 से पीछे।
◆ उत्तरकाशी आपदा पर उत्तराखंड के मुख्यंमत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया बचाव और राहत दल लगातार काम कर रहे हैं। NDRF, SDRF और ज़िला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 16 शवों को रिकवर किया जा चुका है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
◆ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर का 50% से अधिक काम पूरा होने के करीब है।