◆ राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा। मुक्केबाजी में अमित पंघल, नीतू घणघस और निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता।
◆ भारत के शरत कमल और साथियान ज्ञानसेकरन ने पुरुष डबल्स टेबल टेनिस में रजत पदक जीता।
◆ राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में आज दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये। घायल लोगों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
◆ अन्नू रानी ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, जैवलिन थ्रो में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं।
◆ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। उसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की गई तलाशी के बाद गिरफ्तारी किया गया है।
◆ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ट्रिपल जंप स्पर्धा में भारत ने जीते स्वर्ण और रजत पदक ! एल्डोस पॉल ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक और अब्दुल्ला अबु बकर ने रजत पदक जीता।
◆राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास; पेनाल्टी शूटआउट में न्यूज़ीलैंड को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता।
◆ जगदीप धनखड बृहस्पतिवार को 14वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
◆ भारत ने पांचवें T20I में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराया और पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती।
◆ अमेरिकी नौसेना के जहाज का पहला भारत दौरा, रिपेयरिंग के लिए पहुंचा चेन्नई समुद्री तट।
◆आजादी के अमृत महोत्सव’ के मौके पर ISRO द्वारा लॉन्च किए गए सैटलाइट SSLV-D1 अब इस्तेमाल लायक नहीं रह गया है सेंसर फेल्योर की वजह से इसने अपनी दिशा बदल दी और यह गलत कक्षा में स्थापित हो गया ।