सुबह की ताजा खबरें (26 जून, मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी और संयुक्त अरब अमारात की  यात्रा पर आज रवाना होंगे।

◆ प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 90वीं कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे।

◆ विश्व कप तीरंदाज़ी चरण-3 के मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा और अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 25 जून को कैप्टन अमरिंदर सिंह की रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी हुई थी।

◆ विजिलेंस की टीम एक मामले में जांच के लिए इनके घर आई थी। टीम जब यहां आई तो एक गोली की आवाज़ आई। बाद में पता चला की IAS ऑफिसर (संजय पोपली) के बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

◆ पटना के ड्रग इंसपेक्टर जिंतेद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज़ हुआ था। उनके पटना के 3 ठिकानों और गया के एक फ्लैट की जांच की गई। करोड़ों की संपत्ति का पता है।

◆ जम्मू कश्मीर के शोपियां के शिरमल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त तौर पर अभियान में लगे हैं।

◆ परमाणु समझौते पर अमेरिका-ईरान के बीच जल्द शुरू होगी बातचीत।

◆ टोयोटा ने वापस बुलाई अपनी इलेक्ट्रिक कारें, बताया- चलती गाड़ी में खुलकर निकल सकते हैं पहिए।

◆ फ्रांस के वैज्ञानिकों को कैरेबिया के दलदली जंगलों में एक बैक्टीरिया मिला है जिसे “बैक्टीरिया का माउंट एवरेस्ट” कहा जा रहा है। इसका आकार आंख की पलकों के बाल जितना है। हैरान कर देने वाला यह शोध प्रतिष्ठित पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित हुआ है।