सुबह की ताजा खबरें (30 मई), हिंदी पत्रकारिता दिवस 

हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने की वजह यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था और पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे शुरू किया था।

◆ भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उज्जैन में स्थित कालिदास संस्कृत अकादमी में 59वें अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

◆ कोंग्रेस ने कहा कि पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार और प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा धक्का लगा है। उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।

◆ भारत बनाम मलेशिया मैच सुपर -4 चरण में 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत के लिए विष्णु कांत सिंह, संजीव ज़ेस और एसवी सुनील ने एक-एक गोल किया।

◆ भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में आज के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

◆ असम मंत्रिमंडल ने मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी धार्मिक समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है।

◆ 17वां मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय वृत्‍तचित्र, लघु फिल्‍म और एनिमेशन फिल्‍म महोत्सव कल शाम मुंबई में शुरू हुआ। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में विश्वभर के फिल्म निर्माता हिस्सा ले रहे हैं और इसमें 30 देशों की आठ सौ आठ फिल्मों को प्रवेश मिला है।

◆ जम्‍मू कश्‍मीर में पुलिस ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्‍टर के हरिया चक गांव में पाकिस्‍तान से विस्‍फोटक सामग्री ला रहे उत्‍तर कोरिया के एक ड्रोन को मार गिराया। इस सामग्री में सात चुंबकीय बम और इतने ही बैरल ग्रेनेड लान्‍चर ग्रेनेड मिले हैं।

◆ नेपाल में कल निजी एयरलाइन्‍स का यात्री विमान लापता हो गया। इस विमान में 4 भारतीयों और 3 जापानी सहित 22 लोग सवार थे। तारा एयर 9 एनएईटी के दो इंजन वाले विमान का पोखरा से जोमसोम जाते समय रडार से संपर्क टूट गया।लापता विमान की तलाश का काम जारी, ख़राब मौसम के कारण हो रही परेशानी।

◆ केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को सलाह दी थी कि लोग अपने आधार की कॉपी (फोटोकॉपी) किसी भी संस्था के साथ इसलिए साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है। इस प्रेस को वापस लेते हुए अब कहा है कि इसका कारण यूआईडीएआई की प्रेस रिलीज़ में कही गई बातों की ग़लत व्याख्या किए जाने की आशंका को बताया गया है।

आईपीएल के 14 वे सीजन में राजस्थान को हराकर गुजरात टाइटंस बना चैम्पियन।