◆भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं आज से 18 नवंबर तक जापान के तट पर मालाबार अभ्यास के 26वें संस्करण में भाग लेंगी।
◆ उच्चतम न्यायालय ने शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए10%आरक्षण बरकरार रखा।
◆ भारत के साथ-साथ आज विश्व के कुछ हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा।
◆ वित्त मंत्रालय ने राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में 7000करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान जारी किया।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में गुरू नानक जयंती के अवसर पर एक समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने श्री गुरू नानक देवजी के 553वीं जयंती पर प्रार्थना की।
◆ विद्युत मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग सुविधा के लिए दिशानिर्देशों और मानकों में संशोधन जारी किया है। बिजली मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अंतर्गत एक समिति राज्य सरकार को सेवा शुल्क की अधिकतम सीमा के विषय में सुझाव देगी।
◆ वायु सेना ने उम्मीदवारों को अग्निवीरवायु के रूप में शामिल करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक 23 नवम्बर शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से अगले वर्ष 18 से 24 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
◆ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र पहुँचने पर कहा, हमने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की थी और ये श्रीनगर में जाकर रुकेगी। इससे पहले ये यात्रा नहीं रुकेगी चाहे कुछ भी हो जाए। पहले PM शिकायत करते थे कि गैस सिलेंडर 400 रु.का हो गया है लेकिन आज वो इसके दाम को लेकर शिकायत नहीं करते।
◆ उत्तर प्रदेश:कल रात देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लोगों ने दीप जलाए।
◆जम्मू कश्मीर: रामबन पुलिस ने अलकायदा के एक सदस्य को गिरफ्तार कर एक ग्रेनेड बरामद किया है। रामबन थाने में धारा 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, धारा 4 विस्फोटक अधिनियम और 13, 20 यूएपीए के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
◆ क़तर ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है। भारतीय नौसेना के ये पूर्व अधिकारी क़तर की एक कंपनी ‘अल-ज़ाहिरा अल-आलमी कन्सलटेन्सी एंड सर्विसेज़’ के लिए काम करते हैं।
◆ बेंगलुरु की एक अदालत ने म्यूजिक कॉपीराइट मामले में कांग्रेस पार्टी और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है।आरोप है कि ये ट्विटर हैंडल अवैध रूप से फिल्म केजीएफ़ चैप्टर-2 के म्यूजिक का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका कॉपीराइट कंपनी के पास है।
◆ मध्य प्रदेश के दतिया में सिंध नदी के ऊपर बने पुल से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 23 लोग घायल हुए हैं।
◆ सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस हिरासत से मुख्य अभियुक्त को भगाने वाले मास्टरमाइंड को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गौरतलब है ,पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अभियुक्तों में से एक दीपक टीनू एक अक्तूबर की रात मनसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से फरार हो गया था