सुबह की ताजा खबरें (02 नवंबर 2023, गुरुवार)

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹चीन की खैर नहीं, मॉरीशस में भारत का मिलिट्री बेस हुआ तैयार; हिंद महासागर में नहीं चलेगी ड्रैगन की चालबाजी

🔸 India-Russia Banking: भारतीयों को लेकर रूस ने किया बड़ा ऐलान, घर बैठे रूसी बैंक में खोल सकेंगे खाता, घर बैठे कर सकते हैं लेन-देन

🔹 वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के पास तैनात किए सुखोई 30-एमकेआई लड़ाकू विमान, मिग-21 को हटाया गया

🔸तीन नवम्बर को होगी राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक, सभी लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी

🔹समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसले पर पुनर्विचार की मांग; समीक्षा याचिका दायर की गई

🔸हमास, इस्लामिक जिहाद, हिज्बुल्ला और तालिबान के बाद अब एक और विद्रोही गुट ने इजरायल के खिलाफ किया जंग का ऐलान, जानिए हूती विद्रोहियों की ताकत

🔸बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद, जो एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं, को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अगले क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नामित किया गया है।

  👉  उत्तराखंड की खबरें  

🔸 अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में मुख्येमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ 20 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए।

🔸 Uttarakhand Assembly Secretariat Personnel के बर्खास्तगी के मामले में लगातार सुनवाई चल रही हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।

🔸 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित तुंगनाथ मंदिर के कपाट बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार और विस्तृत अनुष्ठान के बाद सर्दियों के लिए बंद कर दिए गए।

🔹 गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में सेपक टकरा प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है। हालांकि यह प्रतियोगिता 9 नवंबर तक जारी रहेगी।

🔸 आशा फिल्म्स एंड टेलीविजन ने गढ़वाली फीचर फिल्म ‘अजाण का पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म इसी महीने रिलीज होगी

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया