सुबह की ताजा खबरें (17 सितंबर,विश्व रोगी सुरक्षा दिवस )

★ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वर्ष 2016 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले की जाँच कर रही STF ने प्रथम लिंक का खुलासा कर दिया है। इस मामले में काशीपुर निवासी मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ़्तार कर दिया गया है।

★प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से अलग दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।

★ उच्चतम न्यायालय ने वैवाहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के खंडित फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा। दिल्ली उच्च न्यायालय की 2 सदस्यीय पीठ ने इस मामले में अलग-अलग राय वाला फैसला सुनाया था। शीर्ष न्यायालय मामले में फरवरी 2023 में सुनवाई करेगा।

★ सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 में दूसरे सेमीफाइनल में काठमांडू में नेपाल ने भारत 1-0 से हरा दिया है। फाइनल में सोमवार को नेपाल का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पहले सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश ने भूटान को 8-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

★ पुस्तक मुस्कुराते चंद लम्हे और खामोशियां का विमोचन किया। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा भी उपस्थित थे। ये पुस्तक कविताओं का संग्रह है। लेखक जिवेश नंदन ने इसे लिखा है।

★ समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।

★ अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमरीकी एजेंसी और यूनिसेफ ने नई दिल्ली में दूरदर्शन और यू ट्यूब श्रृंखला दूर से नमस्ते का शुभारंभ किया। दूर से नमस्ते एक नई टेलीविजन श्रृंखला है जो महामारी के बाद की दुनिया में स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देती है।

★ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की।

★ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान केरल के चवरा पहुंचे।

★ अंबुजा और एसीसी सीमेंट के अधिग्रहण के साथ ही अडानी समूह बना दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक।