अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ दन्या धौलादेवी ब्लॉक के तड़कोट, मल्लिसिंधा, चिलकुचेली, पोखरी बया कोरालीबैंड मोटर मार्ग के हाल बहुत खराब हो गये हैं। जिसके चलते अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के ध्वस्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग ध्वस्त-
इससे वाहनो की आवाजाही प्रभावित हो गई है। 15 किमी की यह सड़क दर्जन भर गांवों को जोड़ती है। इस वजह से लगभग पांच माह से बैंक संबंधित कार्यों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, मरीजों और अन्य सामाजिक कार्यो के सामान को लाने और ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।