गरमपानी में भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में क्वारब पुल के पास पिछले लंबे समय से मलबा गिर रहा है। जिससे आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है।
मलबे को हटाने का कार्य शुरू
जानकारी के अनुसार मलबा गिरने के चलते बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। सोमवार को विभाग की ओर से पहाड़ी पर अटके मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे बड़े वाहनों को सुचारू किया जा सके। फिलहाल बड़े वाहनों के लिए मार्ग को नहीं खोला गया है। कार्य चल रहा है। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है।