देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। इजरायल में एक साथ कई धमाके हुए हैं।
हताहत की सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के केंद्रीय शहर बैट याम में गुरुवार शाम एक के बाद एक कई धमाके होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद इस संबंध में पुलिस ने एक बयान जारी किया। जिसमें कहा कि बैट याम में विभिन्न स्थानों पर हुए कई बसों में विस्फोट की जांच की जा रही है। बताया कि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह बड़े आतंकी हमले थे। बतिया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिए यह निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने विस्फोटों के बाद रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। जिसपर उन्होंने सेना को तेल अवीव के करीब बसों पर विस्फोटों के बाद वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के लिए निर्देश दिए।