कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में आज 23 अक्टूबर 2021 को द्वाराहाट पुलिस द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा स्टाल लगाकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रारंभ महिला संबंधित गौरा शक्ति एप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और साथ ही एप डाउनलोड करवाया गया।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा
गौरा शक्ति एप के साथ ही आम जनमानस को सिटीजन पोर्टल व उत्तराखंड ट्रेफिक आई एप, उत्तराखण्ड लक्ष्य एप तथा युवा वर्ग को चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन हेतु सिटीजन पोर्टल व देवभूमि एप के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर में उपनिरीक्षक श्री मोहन सिंह सौन द्वारा समस्त जनता को साइबर क्राइम व पब्लिक आई, गौरव शक्ति एप व डायल 112 के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही किरायेदार सत्यापन कराने हेतु सिटीजन पोर्टल एप के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनता से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई व 500 मास्क वितरित किए गए।