नैनीताल: चोरी की योजना बना रहे 02 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, औजार बरामद

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। रिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने एवं अराजकतत्वों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी की पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
        
दो युवक गिरफ्तार

इसी क्रम में टीआरवी स्कूल के पास बरेली रोड बनभूलपुरा में चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों अरमान उम्र- 19 वर्ष पुत्र ताजुद्दीन मोहम्मद निवासी काबुल का गेट इंदिरा नगर बनभूलपुरा व सावन कुमार साहनी उम्र- 33 वर्ष पुत्र विश्वेश्वर साहनी निवासी ज्त्ट स्कूल के पास बनभूलपुरा को गिरफ्तार‌ किया है। जिनके कब्जे चोरी करने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर थाने में धारा- 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिनसे बरामदगी- 01 आला नकब सरिया, 01 चाबी का गुच्छा, 01 प्लास, 01 पेचकस व 01 टार्च है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 बबीता चौकी मण्डी
2- कानि0 अरूण राठौर
3- कानि0 अमर सिंह

अवैध शराब की तस्करी करते  03 तस्करों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग 02 मामलों में कुल- 186 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
1- वाहन चैकिंग के दौरान फोरेस्ट कम्पाउण्ड के सामने अल्टो वाहन- UK04 AL-1807 को चैक किये जाने पर केशव चन्द्र पुत्र नरेन्द्र लाल निवासी- सुन्दरखाल रामनगर के कब्जे से 114 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।
2- टीआरसी के पास ललित कश्यप पुत्र बाबू राम कश्यप निवासी- छोटा बैराज रामनगर एवं गौरव बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी- शिवलालपुर पाण्डे रामनगर के कब्जे से 72 पव्वे अंग्रेजी शराब व 24 केन बियर बरामद कर गिरफ्तार किया है। मामले में उक्त के विरूद्व कोतवाली रामनगर में आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर वाहन सीज किया गया है।