नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है।
आयोजन के लिए विवि स्तर पर कमेटी गठित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह दिसंबर में आयोजित होगा। यह आयोजन डीएसबी परिसर के एएन सिंह हॉल में किया जाएगा। इसके लिए राजभवन से कुलाधिपति की ओर से आयोजन के लिए 16 दिसंबर की तिथि पर सहमति दी गई है। अभी ऑफिशियल पत्र अभी विवि को प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन प्रस्तावित तिथि विवि की ओर से भी 16 दिसंबर है। जिसके लिए तैयारियां चल रही है।