नैनीताल: कल यहां लगेगा रोजगार मेला, यह कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के नैनीताल क्लब में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेले का आयोजन

जानकारी के अनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार 19 दिसंबर को यह रोजगार मेला लगेगा। इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बजाज कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस, वाइएसएफ, ब्लिंकिट, जीके सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट सर्विसेस, एआईएमटी इंस्टिट्यूट, लर्नर प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां रहेंगी।