नैनीताल: एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप, मुकदमा दर्ज

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। रामनगर में एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चाय की दुकान नहीं हटाने पर दी जान से मारने की धमकी

बंबाघेर निवासी हनी कश्यप ने बताया कि वह मोहल्ले में चाय की दुकान चलाता है। आरोप लगाया कि बीते बुधवार को मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति का फोन आया। चाय की दुकान नहीं हटाने पर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि उसने चाय की दुकान खोली ही थी कि जावेद खान, समीर खान व परवेज खान आए और गाली गलौच करते हुए तमंचा निकाल लिया। बताया कि किसी तरह से वह भाग और शोर मचाया। लोगों के इक्कठा होने पर आरोपी भाग निकले।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।