नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के स्कूली छात्र हर्षित लेक्स को सम्मानित किया गया है।
सितार पर राग् बिहाग बजाकर दर्शकों को किया मंत्र मुक्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे छोटी उम्र के सितार वादक को कोटद्वार की जागृति संस्था द्वारा संचालित रेडियो गढ़वाली 90.8 एफएम द्वारा उत्तराखंड गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के कक्षा 11 के छात्र हैं। हर्षित की उपलब्धि पर उन्हें बधाईयां दी जा रहीं हैं। हर्षित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा गुरु सुरेश कुमार व अपने पिता और गुरु अमृत कुमार को दिया है।
दी बधाईयां
हर्षित को यह पुरस्कार पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, पद्म भूषण डॉ. कल्याण सिंह रावत और रेडियो गढ़वाली के संपादक मनीष भट्ट व समीरथ नेगी ‘मोंटू’ ने दिया।